Green Coffee Pros/Cons, ग्रीन कॉफी के फायदे| Health Benefits | Boldsky

2017-06-10 111

You will have many types of coffee, but do you ever have a cup of green coffee. The specialty of this coffee is that the antioxidant is found in abundance in it, which is effective in preventing circumcised diseases like cancer. Also, those who want to reduce weight should definitely try it, it is helpful in reducing weight. But with advantages, there are some disadvantages of it, excessive consumption of it can increase some diseases. Check out this video to know about the good and bad effects of green coffee

कॉफी तो आपने कई तरह की पी होगी, लेकिन क्या कभी ग्रीन कॉफी ट्राई की है । जी हां ग्रीन कॉफी, जिसके बारे में आपने कभी न कभी इंटरनेट पर पढ़ा या देखा जरूर होगा । इस कॉफी की खासियत ये है कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाती है , जो कैंसर जैसी खतकनाक बीमारी को भी रोकने में कारगर है । साथ ही जो वज़न घटाना चाहते है, वे इसका सेवन जरूर करे, ये वजन को तेजा से घटाने में सहायक है । लेकिन फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी होते है , इसका अधिक सेवन कुछ बीमारियों को बढ़ा भी सकता है । तो चलिए जानते है, इसके अच्छे और बुरे प्रभावों के बारें में...